Weather Today: प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
Weather Today: उत्तराखंड में भी आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव दिखेगा। आज दो जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है ।;
Lucknow Weather Today (Image Credit : Social Media)
Weather Today: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज मौसम (Aaj ka mausam) में भारी बदलाव दिख सकता है। मौसम का यह बदलाव लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत देने वाला साबित होगा। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बारिश (heavy rain) हुई थी और यह सिलसिला रविवार को भी जारी कर सकता है। मौसम विभाग ने आज राजधानी लखनऊ (Rain in Lucknow) समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई है। कई जिलों में झमाझम बारिश होगी तो कई जिलों में लोगों को हल्की बारिश भिगो सकती है।
उत्तराखंड में भी आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव दिखेगा। आज दो जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है तो आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी बारिश (heavy rain) की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर तापमान में गिरावट के रूप में दिखेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है जबकि कई इलाकों में बिजली की कड़क के साथ लोगों को बारिश का सामना करना होगा।
प्रदेश के इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जाने वाली टर्फ लाइन की वजह से हवा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दिखेगा। इस कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज झमाझम बारिश का दौर दिख सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, बलरामपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश होने की आशंका है।
प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बदली और बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 38-40 और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में रविवार के बाद अगले सात दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा। इस दौरान तापमान में गिरावट के साथ पहाड़ों पर जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में रविवार को भारी बारिश होने की आशंका है।
27 जून को हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर पूरे राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 28 और 29 जून को भी राज्य के कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जून को मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है। पहले राज्य में 21 जून को मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई गई थी मगर बाद में मानसून लेट हो गया।
दिल्ली-एनसीआर में भी दिखेगा असर
दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने इस बार थोड़ा विलंब से 30 जून तक पहुंचेगा। गति सामान्य होने के कारण इस बार मानसून थोड़ा लेट हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो जाएगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वैसे सोमवार से ही आंशिक बदली का दौर शुरू हो जाएगा और इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 29 जून को राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। सोमवार को बारिश का दौर शुरू होने के बाद 30 जून तक बारिश की बौछारें लोगों को सराबोर करती रहेंगी।
कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की आशंका
देश के अन्य हिस्सों की बात की जाए तो अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र के तटीय इलाके, तटवर्ती कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दस्तक दे सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाके, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों के साथ ही कर्नाटक के भीतरी इलाके। तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।