Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, दिल्ली के बाद कई अन्य इलाकों में जमकर बरसेगा पानी
Weather Today: 18 जून तक लोगों को बारिश भिगो सकती है। मौजूदा समय में देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है।;
इन इलाकों में जमकर बरसेगा पानी (फोटो: सोशल मीडिया )
Weather Today: उत्तर भारत के लोगों को पिछले कई दिनों से झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है मगर अब आने वाले दिनों में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत दिलाने वाला साबित होगा। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज यूपी, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी और बारिश (Rain ) की संभावना जताई गई है।
नई दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात से ही तेज बारिश (delhi rain) का दौर शुरू हो गया। बुधवार को रात 11 बजे से तीन बजे तक झमाझम बारिश हुई जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भी भर गया। स्काईमेट के मुताबिक 18 जून तक लोगों को ऐसी बारिश भिगो सकती है। मौजूदा समय में देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है और ऐसे में जल्द होने वाली बारिश लोगों को बड़ी राहत पहुंचाने वाली साबित हो सकती है।
भीषण गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत (Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। इन इलाकों में होने वाली बारिश लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाएगी।
दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आसपास के इलाकों में आंधी के अलावा कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
16 से 18 जून के बीच उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी आज और कल भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
इन इलाकों में झमाझम बारिश के आसार (Kahan Hogi Barish)
मौसम विभाग के मुताबिक साउथ वेस्ट मॉनसून अरेबियन सी, गुजरात के विभिन्न हिस्सों, कोंकण के अधिकांश इलाकों, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र के मध्य में स्थित इलाकों, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों के साथ ही तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। इसका असर जल्द दिखने की संभावना जताई गई है। अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर 16 जून के बाद दिखने लगेगा और इस इलाके में मानसूनी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस इलाके में दो-तीन चरणों में बारिश हो सकती है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 जून की रात से ही इसका असर दिखने लगा है। वाराणसी में बुधवार की रात से ही तेज हवाएं चलना शुरू हो गईं और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में लोगों को बारिश के कारण राहत मिल सकती है।
बिहार और झारखंड में भी दिखेगा असर
झारखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून जल्द अपना असर दिखा सकता है। रांची के मौसम केंद्र की ओर से राज्य के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण पश्चिम मानसून का असर बिहार में भी दिखने लगा है। राज्य के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल समेत कई जिलों में बारिश होने की खबर है। उधर असम के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का कहर दिख रहा है। गुवाहाटी में इतनी जबर्दस्त बारिश हुई कि कई इलाकों में भारी जलजमाव से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले लोग भी पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण बेहाल दिख रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि 16 जून से लखनऊ का मौसम भी बदलने के आसार हैं। जानकारों का मानना है कि 17 जून से मानसून की फुहारें लोगों को भिगोना शुरू कर सकती हैं।