Weather Today: दक्षिण के कई राज्यों में आज भी होगी झमाझम बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Today: मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और लक्षद्वीप में आज भी बारिश का दौर बना रहेगा।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-12-12 09:02 IST

Weather Today (photo: social media )

Weather Today: चक्रवाती तूफान मैंडूस के कमजोर पड़ने के बावजूद दक्षिण भारत के लोगों को बारिश से निजात नहीं मिल पा रही है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण भारत के कई प्रदेशों में आज भी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और लक्षद्वीप में आज भी बारिश का दौर बना रहेगा।

मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर केरल में ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई गई है। इन इलाकों के अलावा तेलंगाना,दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण व गोवा और ओडिशा में भी आज बारिश हो सकती है। इस बीच देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी व बारिश के कारण कई इलाकों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर गया है। इसका असर उत्तर भारत के इलाकों पर भी पड़ा है और ठंड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 15 दिसंबर के बाद ठंड में और बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

इन इलाकों में बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से केरल के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। आईएमडी का कहना है कि राजधानी तिरुवनंतपुरम और राज्य के कई जिलों में 17 दिसंबर तक बदली छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। चक्रवाती तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के दक्षिणी जिलों में काफी नुकसान हुआ है। काफी बड़े इलाके में फसल और बागवानी नष्ट हो गई है। सरकार की ओर से इस बाबत रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी केरल के आसपास के हिस्सों में चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है। अब दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 13 दिसंबर के आसपास चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बनने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर इसका बड़ा असर दिखेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में 13 और 14 दिसंबर को भारी बारिश होने की आशंका है।

मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

इस बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और बारिश को इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज भी बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है।

पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण मैदानी इलाकों का मौसम भी बदल रहा है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली आदि इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इन प्रदेशों में ठंड और सुबह के समय कोहरे के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। पंजाब और हरियाणा के इलाकों में सुबह के समय कोहरे की समस्या और बढ़ने की आशंका है।

कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका

स्काईमेट वेदर के मुताबिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी हल्की बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण कोंकण व गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है।

Tags:    

Similar News