Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़, जानिए सब कुछ

Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। रेलवे ने कोई साफ वजह नहीं बताई है और जांच कमेटी बैठा दी है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-16 13:02 IST

Delhi Station Bhagdad News (Photo Social Media)

Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। रेलवे ने कोई साफ वजह नहीं बताई है और जांच कमेटी बैठा दी है। फिर भी जो संभावित वजहें हो सकती हैं और प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया उसके बारे में आपको बताते हैं।

कुम्भ के लिए भीड़

  • - महाकुंभ मेले में जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी।
  • - प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी उस वक्त प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी जनता मौजूद थी।
  • - स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। भीड़ काफी बढ़ गई थी।

- रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने बताया कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होने वाली थी, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भेज दिया गया। इसके चलते जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश करने लगी तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए। भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गये।

  • - भगदड़ के अपने भयानक अनुभव को याद करते हुए एक कुली ने कहा, "मैं 1981 से कुली के तौर पर काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी।"
  • - भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर एक सीढ़ी को ब्लॉक कर दिया गया था, जिसके कारण भी भगदड़ मची।
  • - जैसे-जैसे ट्रेन में देरी होती गई, सीढ़ियों पर और अधिक यात्री इकट्ठा होने लगे। यह भीड़भाड़ वाली जगह बन गई, लोग या तो ट्रेन में चढ़ने या सीढ़ियों की ओर जाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग गिर गए और भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने के कारण अन्य लोगों का दम घुटने लगा।
  • - भीड़ की स्थिति इसी से पता चलती है कि रेलवे ने हर घंटे 1,500 जनरल टिकट बेचे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़भाड़ हो गई और नियंत्रण से बाहर हो गया। टिकटों की यह अधिक बिक्री स्टेशन की भीड़ को एडजस्ट करने की क्षमता से अधिक थी, जिससे एक बेकाबू स्थिति पैदा हो गई और भगदड़ मच गई।

क्राउड मैनेजमेंट हो गया फेल

  • - प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आखिरी समय में घोषणा की गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई और वे घबरा गए। अचानक दिए गए निर्देशों के कारण भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग नए आवंटित प्लेटफॉर्म की ओर दौड़ पड़े।
  • कई रिपोर्टों के अनुसार, कुंभ के लिए एक विशेष ट्रेन के लिए गलत प्लेटफ़ॉर्म घोषणा के कारण यात्री उस तरफ दौड़ पड़े। यह भी घातक भगदड़ के पीछे एक कारण हो सकता है।
  • - अपर्याप्त उपाय: महाकुंभ के कारण अपेक्षित भीड़ के बावजूद, भीड़ नियंत्रण उपायों की घोर कमी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घोषणाएँ की गईं, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे।
  • - पुल गिरने की अफ़वाह: बढ़ती अफ़रातफ़री के बीच, पुल गिरने की अफ़वाह भी भीड़ में तेज़ी से फैल गई। इस झूठी सूचना के कारण डर और घबराहट फैल गई और यात्री खतरे से बचने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगे।
Tags:    

Similar News