पेयजल के मामले में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: गहलोत
अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘पानी को लेकर संकट बहुत बड़ा है। हमने पहले तैयारी की थी। सरकार बनते ही हमने इसको प्राथमिकता दी।
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को स्वीकार किया कि गर्मियां शुरू होते ही राज्य में पानी का संकट गहरा
गया है लेकिन सरकार इसके समाधान में कोई कसर नहीं रखेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा पेयजल के मामले में कोताही बरतने वाले अधिकारी या कर्मचारी को सरकार बख्शेगी नहीं।
अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘पानी को लेकर संकट बहुत बड़ा है। हमने पहले तैयारी की थी। सरकार बनते ही हमने इसको प्राथमिकता दी। टैंकर आदि के टेंडर और वर्क आर्डर का काम आदि सब किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वास्तव में इस बार पानी बहुत बड़ा संकट है। संकट रहेगा। कुछ तो जनता को सहन करना पड़ेगा लेकिन सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी।
ये भी देखें:सीना ठोक कर वोट देहि भइया छप्पन इंच के छाती पर: रवि किशन
जो इसमें कोताही बरतेगा चाहे वह कोई भी कर्मचारी या अधिकारी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा।’’
उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर के कई इलाकों सहित राज्य के अनेक इलाकों में पेयजल संकट की खबरें हैं।
(भाषा)