दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती : रेलवे ने मांगे हैं 90 हजार पदों के लिए आवेदन

Update: 2018-02-16 15:00 GMT

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने देश के बेरोजगारों के लिए लोको पायलट और टेक्नीशियन के साथ ही लगभग 90 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। रेल मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं और आईटीआई का प्रमाणपत्र है।

ये भी देखें : अगर नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

रेलवे मंत्रालय की ओर से कहा गया कि रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी फर्स्ट लेवल और सेकंड लेवल के लिए 89,409 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो की विश्व की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रियाओं में से एक है। आवेदन रेलवे नियुक्ति बोर्ड की वेबसाइट के जरिये मांगे गए हैं।

फर्स्ट लेवल के आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च और सेकंड लेवल की 12 मार्च है।

ग्रुप सी सेंकड लेवल के लिए फिटर, क्रेन ड्राइवर और बढ़ई जैसे पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी।

ग्रुप सी फर्स्ट के लिए ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट मैन, हेल्पर और गेटमैन के लिए नियुक्ति होगी।

ग्रुप सी सेकंड लेवल के लिए 18 से 23 साल, ग्रुप सी फर्स्ट लेवल के लिए 18 से 31 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News