यासीन कहिन ! टीवी रिपोर्टर मेरे बेडरूम में घुस आई और आरोप भी लगा दिया...मान लें क्या साहेब

Update:2017-05-19 15:00 IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिबरेशन फंट्र (जेकेएलएफ) सुप्रीमो यासीन मलिक ने पुलिस को बताया कि एक महिला टीवी रिपोर्टर उनके कमरे में घुस आई और बाद में उन पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगा दिया। मलिक ने महिला पत्रकार का नाम बताने से इंकार करते हुए श्रीनगर में कहा कि पत्रकार ने उनका साक्षात्कार लेने के लिए पहले से समय नहीं लिया था।

ये भी देखें : केरल, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ‘क्रिकेट के भगवान’ पर बनी ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’

उन्होंने कहा कि महिला ने उनकी बहन से झूठ बोला कि उसने साक्षात्कार के लिए पहले से समय लिया है। यासीन ने कहा, मैं जब सो रहा था, तब वह अचानक मेरे कमरे में घुस आई और अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिग करने लगी।

मलिक ने कहा, मैं उसकी इस हरकत से हैरान रह गया और मैने इसका विरोध किया। मैने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे अपने कमरे से जाने को कहा। उसके बाद वह मुझ पर अपने साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाकर रोने लगी।

मलिक ने कहा, मैं मीडिया से पूछता हूं कि क्या यह किसी व्यक्ति का साक्षात्कार लेने का सही तरीका है? उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्रकार के खिलाफ आपराधिक और गलत तरीके से घुसने की शिकायत दर्ज कराई है।

ये है मामला :

घाटी के अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने शुक्रवार सुबह एक निजी न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार पर हमला कर दिया। इस चैनल ने अपनी स्पेशल रिपोर्ट ‘हुर्रियत के सच का टेप’ में हुर्रियत को पाकिस्तान की फंडिग का खुलासा किया था। इसी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया लेने के लिए पत्रकार कमलजीत संधू यासीन मलिक के पास पहुंची थीं। मलिक ने ना सिर्फ पत्रकार को फोन छीनकर तोड़ दिया बल्कि कैमरा पर्सन के साथ हाथापाई भी की।

कमलजीत ने बताया कि जब वह श्रीनगर में लालचोक से कुछ ही दूरी पर स्थित मायसूना में यासीन के घर पहुंचीं, तो उन्हें ऊपर माले पर बुलाया गया। यहां जब पत्थरबाजों के लिए ISI से पैसे लेने की बात कबूलते कैमरे में कैद हुए अलगाववादी नईम खान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो वह भड़क गए और हाथापायी करने लगे।

 

Tags:    

Similar News