IPL 2022: इन दो भारतीय स्टार खिलाड़ियों की डील हुई तय, मिलेगी भारी रकम

IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है क्योंकि इस बार के आईपीएल में दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं। जिसके बाद स्पिनर राशिद खान की डील अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी के साथ तय हो गयी है।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Rajat Verma
Update:2022-01-17 23:36 IST

राशिद खान

IPL 2022: आईपीएल 2022 के आयोज की तारीख नज़दीक आने के साथ ही फ्रैंचाइज़ी के अलावा दर्शकों और फैन्स का उत्साह भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल के आईपीएल मे लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रैंचाइज़ी बढ़ने के साथ ही कुल आईपीएल टीमों की संख्या 10 हो गई है।

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के मद्देनज़र नई जुड़ी दो लखनऊ और अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी को नीलामी से पहले ही सीधे तौर पर 3-3 खिलाड़ी खरीदने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसको सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी।

अहमदाबाद ने इन तीन खिलाड़ियों पर लगाया है दांव

सीवीसी ग्रुप के मालिकाना हक वाली अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी ने खरीदने गए अपने तीन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। यह तीन खिलाड़ी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान समेत भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सलामी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल है।

आपकी बात दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या मुम्बई इंडियंस के लिए, शुभमन गिल कोलकाता नाईट राइडर्स और राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी की इन तीन खिलड़ियों के साथ हुई डील के अंतर्गत हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को ₹15 करोड़ अजर शुभमन गिल को ₹7 करोड़ बतौर सीजन फीस के तौर पर भुगतान किए जाएंगें।

नीलामी से पहले ही 3 खिलाड़ी खरीदने की यह सुविधा केवल नई फ्रैंचाइज़ी को दी गई है तथा बाकी अन्य फ्रैंचाइज़ी के लिए राइट टू मैच की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसे की वे नीलामी के दौरान उपयोग में ला सकते हैं। आईपीएल 2022 के पहले जोड़ी गई दो नई फ्रैंचाइज़ी की टीमों के आधिकारिक नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News