IPL 2022 Schedule: देश के चार स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL मुकाबले, जानें किन स्टेडियमों में होगा मैच
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले जाएंगे।
IPL 2022 Schedule: दुनिया की सबसे बड़ी लगी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन का शेड्यूल करीब बीसीसीआई ने तैयार लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अगले सप्ताह तक आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इस 70 मैचों में 55 मैच मुंबई के तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे। बाकी के बचे हुए 15 मैच पूणे में और खेले जाएंगे।
मुंबई के होंगे 55 मुकाबले
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडिम में आईपीएल के 55 मुकाबले, शेष मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में शामिल 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मुकाबले खेलेंगी। इसके साथ मुंबई के ब्रेबॉर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में तीन तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु हो सकता है आईपीएल 2022
जानकारी ते मुताबिक आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में हो सकती है। ब्रॉडकास्टर ने बीसीसीआई से आग्रह किया है आईपीएल के पहला मैच 26 मार्च शनिवार को आयोजित कराए। वहीं इसके अगले दिन रविवार को डबल हेडर रखने का आग्रह किया है। जिसके ओपनिंग से ही वीकेंड का फायदा मिले सकें। वहीं बीसीसीआई 27 मार्च से आईपीएल की शुरुआत कराने की पर विचार कर रहा है।
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई रविवार को हो सकता है। बीसीसीआई ने अबतक प्लेऑफ के लिए वेन्यू का फैसला नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई प्लेऑफ के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करा सकता है।
24 फरवरी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी हैं। इस बैठक में आईपीएल के पूरे शेड्यूल पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद अगले सप्ताह शेड्यूल जारी किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइंट्स की टीम हिस्सा ले रही है।