IPL 2022: मयंक अग्रवाल होंगे पंजाब किंग्स टीम के कप्तान, इस बार दमदार प्रदर्शन का जताया भरोसा
IPL 2022 : पंजाब किंग्स (Punjab Kings new captain) ने अपनी टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है।
IPL 2022 : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings new captain) ने अपनी टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है। इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal will be the captain of Punjab Kings team) पंजाब किंग्स की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएल 2022 (Mega Auction of 2022) की मेगा नीलामी से पहले पंजाब किंग्स की टीम की ओर से दो खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की गई थी।
इनमें एक खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी थे और अब टीम की ओर से अग्रवाल को ही कप्तानी सौंपने की घोषणा की गई है। अग्रवाल से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल पंजाब किंग्स की टीम की कप्तानी संभाल रहे थे।
2018 से जुड़े हुए हैं टीम के साथ
मयंक अग्रवाल 2018 से ही पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। माना जा रहा है कि इसी कारण टीम की ओर से उन्हें कप्तान पद की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक वे टीम के उपकप्तान के रूप में भूमिका निभा रहे थे मगर अब वे टीम की अगुवाई करेंगे। पंजाब किंग्स की टीम ने 12 करोड़ रुपए में मयंक अग्रवाल को रिटेन किया था। पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की थी और इनमें मयंक अग्रवाल के अलावा दूसरे खिलाड़ी अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया
पंजाब किंग्स की टीम के साथ इस बार शिखर धवन भी जुड़ गए हैं। पहले से ही माना जा रहा था कि शिखर धवन और मयंक अग्रवाल में से किसी एक खिलाड़ी को कप्तान की भूमिका दी जा सकती है और अब पंजाब किंग्स टीम की ओर से मयंक अग्रवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की गई है।
केएल राहुल की जगह बने कप्तान
पंजाब किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए मयंक अग्रवाल को नया कप्तान बनाने की जानकारी दी गई है। पंजाब किंग्स की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ध्यान दें शेर स्क्वाड। हमारे नए कप्तान मयंक अग्रवाल। नए कप्तान के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजें। पंजाब किंग्स की ओर से नए कप्तान मयंक अग्रवाल के संदेश वाली एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की गई है। इस संदेश में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स का कप्तान बनने पर सम्मानित और खुशी महसूस करने की बात कही है।
पंजाब टीम की कप्तानी अभी तक केएल राहुल के हाथों में थी मगर मेघा ऑक्शन से पहले ही वह अपनी टीम पंजाब किंग से अलग हो गए थे। पंजाब किंग्स की ओर से राहुल को रिटेन न किए जाने पर भी हैरानी जताई गई थी। इस बार के आईपीएल में राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। लखनऊ की टीम ने उन्हें 17 करोड़ रुपए में खरीदा है।
शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार पंजाब किंग्स
कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाने के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैं पंजाब किंग्स टीम के साथ 2018 से ही जुड़ा रहा हूं। मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने में काफी गर्व महसूस होता है। उन्होंने टीम का कप्तान बनाए जाने पर आभार जताते हुए पूरी जिम्मेदारी से कप्तानी की भूमिका निभाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि टीम के पास कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं और इस बार के आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। शानदार युवा प्रतिभाओं के दम पर मेरा काम काफी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस बार खिताब जीतना है और हम इसी इरादे के साथ मैदान में उतरेंगे।
पंजाब किंग्स टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा कि मयंक अग्रवाल 2018 से ही पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं और पिछले दो वर्षों के दौरान उन्होंने लीडरशिप भूमिका भी अदा की है। मेघा ऑक्शन के दौरान हमने कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि मयंक के भीतर बेहतरीन लीडर के सारे गुण हैं और उनकी अगुवाई में टीम इस बार दमदार प्रदर्शन करेगी।