IPL 2022: केएल राहुल चुने गए लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के कप्तान, मिलेगी यह भारी रकम, जल्द होगा आईपीएल 2022 की तारीखों का ऐलान

नई जुड़ी दो लखनऊ और अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी को नीलामी से पहले ही सीधे तौर पर 3-3 खिलाड़ी खरीदने की सुविधा प्रदान की गई है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-22 18:30 IST
आईपीएल ट्राफी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2022: आईपीएल 2022 के आयोजन की तारीख नज़दीक आने के साथ ही फ्रैंचाइज़ी के अलावा दर्शकों और फैन्स का उत्साह भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल के आईपीएल मे लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रैंचाइज़ी बढ़ने के साथ ही कुल आईपीएल टीमों की संख्या 10 हो गई है।

नई जुड़ी दो लखनऊ और अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी को नीलामी से पहले ही सीधे तौर पर 3-3 खिलाड़ी खरीदने की सुविधा प्रदान की गई है। आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के मालिकाना हक वाली अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी ने खरीदने गए अपने तीन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

लखनऊ फ्रैंचाइज़ी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम के बतौर कप्तान के रूप में चुना है। आपको बता दें कि लखनऊ फ्रैंचाइज़ी केएल राहुल को ₹17 करोड़ की भारी सालाना मैच फीस का भुगतान करेगी।

केएल राहुल के अलावा लखनऊ फ्रैंचाइज़ी ने भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में चुना है। रवि बिश्नोई की सालाना मैच फीस ₹4 करोड़ तो वहीं मार्कस स्टोइनिस की सालाना मैच फीस ₹9.2 करोड़ रहेगी।

लखनऊ फ्रैंचाइज़ी की ओर से चुने जाने वाले टीम का कप्तान बनाए जाने पर केएल राहुल ने कहा कि-"मैं लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा और ऐसा क्रिकेट खेलने की कोशिश करूंगा जो सभी का मनोरंजन करे। साथ ही मैं संजीव गोयनका और लखनऊ फ्रैंचाइज़ी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होनें मुझे अपनी टीम में चुना।"

आईपीएल 2022 की तारीखों का अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अनुमानित तौर पर ऐसा माना जा रहा जा की हालात सामान्य रहने पर आईपीएल 2022 का आयोजन अप्रैल मध्य के आसपास से शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक होगा। आईपीएल 2022 हेतु मेगा प्लेयर ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होना है।

Tags:    

Similar News