IPL 2022: मेगा ऑक्शन के बाद RCB के मुख्य कोच संजय बांगर ने फाफ डू प्लेसिस के रोल का किया खुलासा
संजय बांगर ने नीलामी के बाद जारी हुए विज्ञप्ति में कहा- फाफ डू प्लेसी के आने से काफी टीम को बल्लेबाजी मजबूत होगी। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है।
IPL 2022: रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौंर ने मुख्य कोच संजय बांगर ने मेगा ऑक्शन के खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है। संजय बांगर ने फाफ डु प्लेसी को लेकर कहा की उनके आने से न सिर्फ बल्लेबाजी मजबूत होगी फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व में टीम को फायदा मिलेगा।
संजय बांगर ने नीलामी के बाद जारी हुए विज्ञप्ति में कहा- फाफ डू प्लेसी के आने से काफी टीम को बल्लेबाजी मजबूत होगी। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। और हमेशा टीम के लिए उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसे ही खिलाड़ियों की जरूरत होगी जो आरसीबी के शीर्षक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। फाफ के पास के क्रिकेट के तीनो फॉर्मेटों में खेलने का अनुभव है।
बता दें कि फाफ डू प्लेसी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे। फाफ डू प्लेसी ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। फाफ ने 16 मैचों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाए थे। जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी।
संजय बांगर ने हर्षल पटेल को लेकर कही ये बात
संजय बांगर ने हर्षल पटेल को लेकर कहा कि हर्षल पटेल पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थेष लेकिन आरसीबी ने हर्षल पटेल को रिटेन नहीं किया था। जिसके बाद टीम ने मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा दम लगा दिया था। उन्होंने आगे कहा हर्षल पटेल ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था वह स्वाभाविक विकल्प थे। हर्षल पटेल की फिर आरसीबी में वापसी होने से हम खुश हैं। इतने साल में हमने जिन खिलाड़ियों पर निवेश किया, उन्हें वापस पाकर अच्छा लग रहा है।
आपको बता दें कि आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपए की राशि देकर खरीदा। वहीं आरसीबी ने रिटेंशन में तीन खिलाड़ियों को रिेटेन किया था। जिसमें पहले स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल, दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज थे।