IPL 2021: UAE में खेले जाने वाले आईपीएल पर बड़ी खबर, फैंस की खुशी हो जाएगी दोगुनी
IPL 2021: आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तैयारी के लिए बीसीसीआई अधिकारियों की टीम दुबई पहुंच चुकी हैं।
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए मैच यूएई (UAE) में खेले जाएंगे। यूएई में खेले जाने आईपीएल से जुड़ी खबर सामने आई है। इन मैचों के लिए स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश दी जा सकती है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, यूएई की सरकार के नियमों के अनुसार खेलों के आयोजन में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके दर्शकों तो एंट्री देगी।
आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तैयारी के लिए बीसीसीआई अधिकारियों की टीम दुबई पहुंच चुकी हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को एसजीएम में बताया था कि आईपीएल के बचे 31 मैच सितंबर-अक्टूबर के बीच में यूएई में खेले जाएंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के नियमों के मुताबिक, स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए प्रवेश दिया जा सकता है। सरकार की तरफ से शर्त यह है कि उन्हीं लोगों को मैदान में एंट्री मिलेगी जो कोरोना वैक्सीन लगवा लिए हैं। यूएई की अधिकतर लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
स्टेडियम में फैंस को अनमुति देना सीसीआई और यूएई सरकार के लिए कोई चिंता करने वाली बात नहीं, अगर वहां स्थानीय सरकार आयोजन के लिए कोई नियम ना बनाए। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, जय शाह, राजीव शुक्ला, अरुण धूमल दुबई में हैं। बीसीसीआई तैयारियों पर यूएई सरकार और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करेगा।
जानिए कब से शुरू होगा IPL
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए मैच यूएई (UAE) में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की विशेष बैठक (SGM) में यह फैसला लिया गया। सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि पहले से ही आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को यूएई में शिफ्ट करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बीसीसीआई अभी तक इस कुछ भी कहने से बचता आ रहा था। शनिवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठ में आईपीएल के बचे मैचों में यूएई में कराने पर सहमति बन गई। बीते साल आईपीएल यूएई में ही खेला गया था और इसकी सफलता को देखते बीसीसीआई की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से मुंबई और चेन्नई में हुई थी। लेकिन करीब 25 दिन बाद एक साथ कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था। बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से वक्त मांगा है। बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि टी20 विश्व कप की मेजबानी पर आखिरी फैसला लेने से पहले उसे कुछ और वक्त लगेगा।
बता दें कि आईपीएल 2021 के अभी 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। इन सभी मैचों को आयोजन यूएई में होगा। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तारीख की ऐलान नहीं किया गया है। कई टीमों में कोरोना के केस मिलने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। 2 मई तक कुल 29 मैच खेले गए थे।
BCCI सेक्रेटरी का बयान
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने शनिवार को भारत में मानसून के मौसम के मद्देनजर इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के बचे मैचों का आयोजन होगा।
विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने का निर्णय हुआ है। शाह की तरफ से कहा गया कि बीसीसीआई ने अभी तक आगामी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई एसजीएम के पदाधिकारियों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर सही फैसला करने के लिए आई सीसीसे और वक्त मांगने को कहा गया है।