DC VS KKR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में आईपीएल 2021 का 42वां मुकाबला आज अबूधाबी (Abu Dhabi) में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स और मुबंई इंडियंस के बीच यह मुकाबला यूएई में अबूधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ बने रहे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); मुबंई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रहा है।मुबंई इंडियंस की प्लेइिंग इलेवन Here's our Playing XI that will take on the Punjab Kings ⚔️📝➡️ Saurabh & NCN⬅️ Ishan & Milne#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #MIvPBKS @SamsungIndia pic.twitter.com/u7yzQyMxBP— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2021 पंजाब किंग्स की प्लेइिंग इलेवन Mandeep ⬅️Mayank ➡️#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #MIvPBKS pic.twitter.com/dHW0OGWxya— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 28, 2021