IPL Highlights: CSK की छठी जीत, MI को दिया 20 रनों से मात, मैच में छाए रहे रुतुराज
IPL Highlights: यूएई में आईपीएल का सेकंड हाफ का मैच शुरू हो गया है। CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।;
IPL Highlights: आईपीएल का दूसरे चरण का मैच आज से शुरू हो गया है। दूसरे चरण का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Mumbai) ने टॉस जीता है। टॉस जीतने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज का आईपीएल मैच का लाइव स्कोर (Aaj ka IPL Match ka Live Score) जानने के लिए बने रहें News Track के साथ...
CSK छठी जीत के साथ टॉप पर पहुंची
आज आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच काफी शानदार रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात देकर छठी जीत हासिल की है। इस मुकाबले मेंं सीएसके ने अपने 6 विकेट गवाते हुए मुंबई इंडियंस को 157 रन का लक्ष्य दिया, जिसे MI टीम पूरा करने में असफल रही है।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदारी पारी खेली। उन्होंने MI के खिलाफ 58 गेंदों में 88 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े।
MI का 6वां विकेट गिरा
MI ने गवाया 5वां विकेट
जोश हेज़लवुड ने किरोन पोलार्ड को 15 रन पर रोकते हुए आउट किया।
जीत के लिए MI बनाने होंगे 70 रन
मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 42 बॉल में 70 रन बनाने है।
MI Score: 87/4, ओवर-13
MI ने 12 ओवर में बनाएं 82 रन
मुंबई इंडियंस की ओर से किरोन पोलार्ड और सौरभ तिवारी खेल रहे हैं। किरोन पोलार्ड ने 10 बॉल पर 12 रन बनाए हैं, वहीं सौरभ तिवारी ने 19 बॉल पर 22 रन बनाए हैं। इस दौरान पोलार्ड ने एक छक्का जड़ा था, जबकि सौरभ ने 3 चौके लगाए।
MI Score: 82/4, ओवर-12
MI को चौथा झटका
ब्रावो ने ईशान किशन का विकेट लपक लिया है। ब्रावो ने ईशान को 11 रन पर रोकते हुए बोल्ड कर दिया है।
तीन विकेट पर बनाएं 54 रन
मुंबई इंडियंस ने अबतक तीन विकेट गवां चुके है। मौजूदा समय में MI का स्कोर- 54/3, ओवर-9
MI को लगा तीसरा झटका
मुंबई इंडियंस ने अपना तीसरा विकेट गवां दिया है। शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव का आउट कर अपना पहला विकेट लिया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में मात्र 3 रन ही बना पाए हैं।
MI का दूसरा विकेट गिरा
दीपक चाहर ने लगातार दूसरा विकेट लपका है। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह को 16 रन पर रोकते हुए बोल्ड कर दिया है।
MI का पहला विकेट
CSK ने MI का पहला विकेट लपक लिया दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक को 17 रन पर रोक उन्हें मैदान से बाहर कर दिया है।