UP Nikay Chunav 2023: जौनपुर में फीसदी 55.56 मतदान, अध्यक्ष पद के 129 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद
UP Nikay Chunav 2023: पूरे जनपद के सभी 03 नगर पालिका और 09 नगर पंचायतों को कुल मतदाता संख्या 4,35480 में शुरू से अन्तिम समय 06 बजे 2,41967 मत पड़े हैं। इस तरह मतदान का प्रतिशत पूरे जनपद का 55.56 बताया गया है।
Jaunpur News: निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए 04 मई गुरुवार को आयोग द्वारा निर्धारित समय सुबह 07 बजे से सायं छह बजे तक जिले के सभी निकाय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरे जनपद में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ पूरे दिन चक्कर लगाते रहे और न्यवस्था का संचालन करते रहे। इसके अलावा सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट दिन भर चक्रमण करते रहे।
पूरे जनपद के सभी 03 नगर पालिका और 09 नगर पंचायतों को कुल मतदाता संख्या 4,35480 में शुरू से अन्तिम समय 06 बजे 2,41967 मत पड़े हैं। इस तरह मतदान का प्रतिशत पूरे जनपद का 55.56 बताया गया है। सबसे कम मत प्रतिशत जौनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र का रहा यहां पर कुल 229407 मतों के सापेक्ष 1,07116 मत पड़े हैं जो 47.56 प्रतिशत होता है जबकि अन्य जगहों का मत प्रतिशत इससे अधिक है।
13 मई को आएगा रिजल्ट
निकाय क्षेत्र के मतदाताओं ने सभी 12 निकायों के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे 129 प्रत्याशियों और सभासद पद 1249 प्रत्याशियों के भाग्य को बैलेट बाक्स में बन्द कर दिया है। जिसकी गणना 13 मई को सुबह से होगी और चुनाव लड़ने वालों के भाग्य का फैसला होगा। फिलहाल मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के कस्टडी में जमा कर दिया गया है। चुनाव में दिन रात एक करने वाले सभी प्रत्याशियों और उनके परिजन तथा समर्थकों को अब 13 मई तक रखवाली का भी काम करना पड़ेगा।