Jhansi News: निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी शुरु, 124 टेबलों पर होगा 1326 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Jhansi News: झाँसी नगर निगम, बरुआसागर नगर पालिका और बड़ागांव नगर पंचायत के वोटों की गिनती बीकेडी स्थित कोठारी हॉल में होगी, जबकि बाकी 10 निकायों के वोटों की मतगणना ब्लॉक कार्यालय में की जाएगी।;

Update:2023-05-08 01:00 IST
preparation for counting of nikay chunav begin (Photo-Social Media)

Jhansi News: तेरह निकायों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरु हो चुकी है। 13 मई को वोटों की गिनती के लिए 124 टेबल लगाई जाएंगी। जहां पर 1326 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। झाँसी नगर निगम, बरुआसागर नगर पालिका और बड़ागांव नगर पंचायत के वोटों की गिनती बीकेडी स्थित कोठारी हॉल में होगी, जबकि बाकी 10 निकायों के वोटों की मतगणना ब्लॉक कार्यालय में की जाएगी।

अलग- अलग टेबल पर होगी वोटों की गिनती

नगर निगम के मेयर और 60 वार्डों के वोटों की गिनती के लिए 30 टेबलों पर होगी। इसमें 15 टेबल पर मेयर और 15 टेबलों पर वार्डों के वोटों की गिनती की जाएगी। यानी एक टेबल पर चार वार्ड के वोटों की गिनती होगी। इसके अलावा मऊरानीपुर नगर पालिका के वोटों की गिनती 17 टेबलों पर होगी। बताते हैं कि बरुआसागर नगर पालिका की पांच टेबल, चिरगांव, समथर और गुरसरांय नगर पालिका के वोटों की गिनती सात-सात टेबलों पर होगी। इसके अलावा बड़ागांव नगर पंचायत और मोंठ नगर पंचायतों के वोटों की गिनती दो-दो टेबलों पर होगी। बाकी एरच, गरौठा, कटेरा, रानीपुर और टोड़ीफतेहपर नगर पंचायत के वोटों की गिनती तीन-तीन टेबलों पर की जाएगी।

इस प्रकार लगेगी ड्यूटी

नगर निगम में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबल लगाई जाएंगी। जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती एक ही टेबल पर होगी। गिनती के लिए हर टेबल पर एक सुपरवाइजर और तीन गणना सहायकों की तैनाती की जाएगी।

4 मई को पूरी हो चुकी थी मतगणना प्रक्रिया

झाँसी नगर निगम, पांच नगर पालिका और सात नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। तेरह निकायों के 262 वार्डों में चार मई को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 1326 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अब उनके भाग्य का फैसला 13 मई को मतगणना में होगा।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023

नगर निकाय का नाम- निकाय में कुल मतदाता- कुल डाले गए मत- प्रतिशत
नगर निगम झाँसी (60) 458032 216153 47.19
नगर पालिका बरुआसागर (25) 21925 15935 72.68
नगर पालिका चिरगांव (25) 12742 8943 70.19
नगर पालिका गुरसरांय (25) 22850 15549 68.05
नगर पालिका मऊरानीपुर (25) 53747 33854 62.99
नगर पालिका समथर (25) 19262 13466 69.91
नगर पंचायत बड़ागांव (10)7827 6248 79.83
नगर पंचायत एरच (10) 7951 6140 77.22
नगर पंचायत गरौठा (10) 9157 6371 -69.58
नगर पंचायत कटेरा (10) 6439 4562 70.85
नगर पंचायत रानीपुर (14) 15963 11357 71.15
नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर (11) 9476 7438 78.49
नगर पंचायत मोंठ (12) 11178 7112 63.64
टोटल वोटर (262) 656547 353128 53.79

Tags:    

Similar News