UP Constable 2022: जल्द जारी होगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का नोटिफिकेशन, 26,382 पदों पर होगी भर्ती

UP Constable 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर शीघ्र ही बंपर भर्ती का एलान कर सकती है। बोर्ड कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती करेगी।

Newstrack :  Network
Update:2022-11-03 19:29 IST

Up constable new vacancy 2022 up police constable new vacancy 2022 up police constable (Social Media)

UP Constable 2022: यूपी में पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों को जल्द ही बडी राहत मिल सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर शीघ्र ही बंपर भर्ती का एलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती बोर्ड राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के लगभग 26,382 पदों पर भर्ती करेगी। आपको बता दें कि UPPRPB लंबे समय से इस भर्ती की तैयारी कर रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगी। इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के लगभग 26,210 तथा फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

इन्हें मिलेगा, आवेदन करने का मौका

उत्तर प्रदेश में अभी तक होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 18 से 22 साल तक के इंटर पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जाता था। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में भी 18 से 22 साल तक के इन्टर पास युवाओं को आवेदन करने को अवसर मिलेगा। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर पास का सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

आयु सीमा

पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 22 साल होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिनके डॉक्यूमेंट सही पाए जाएंगे। कुल 100 अंको की मेरिट बनाई जाएगी जिसमें 80 अंक स्किल टेस्ट और 20 अंक स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के लिए दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News