Neha Murder Case: अब CID करेगी मामले की जांच, स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

Neha Murder Case: कर्नाटक के नेहा मर्डर केस में अब CID जांच करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में स्पेशल कोर्ट का भी गठन किया है।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-22 18:41 IST

Neha Murder Case: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज यानी 22 अप्रैल को हुबली के नेहा मर्डर केस की जांच को सीआईडी के हाथों में सौंप दिया है। इससे पहले इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही थी। साथ ही सरकार की तरफ से एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें मामले की जल्द से जल्द सुनवाई होगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे कहा कि इस मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। सड़कों पर लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले में गुस्साए लोग आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग भी कर रहे हैं।

सीआईडी को सौंप दी गई है केस


सीएम सिद्धारमैया ने मामले को लेकर कहा, "हमने नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी को सौंप दी है। साथ ही इसके लिए एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि पुलिस समय से चार्जशीट दाखिल करे, ताकि कोर्ट उसके आधार पर जल्द से जल्द अपना फैसला दे सके। मैं नेहा के माता-पिता के घर नहीं जा सका। जिले के प्रभारी मंत्री और पार्टी के कार्यकर्ता गए थे। एच के पाटिल (प्रदेश कानून मंत्री) भी जा रहे हैं। मैं भी जाऊंगा।"

नेहा की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं: सीएम सिद्धारमैया

इसके अलावा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के भीतर आपराधिक मामलों में कमी आई है। उन्होंने आगे कहा, ''पिछले साल यानी 2023 में कांग्रेस शासन के दौरान 1295 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2019 से 2022 की बीजेपी सरकार में 4 सालों के दौरान यहीं संख्या क्रमशः 1300, 1318, 1342 और 1370 रही थी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम अपनी सरकार के दौरान सबको सुरक्षा देंगे। मैं नेहा की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं और उसके पीड़ित परिजनों की हर मांग पर गंभीरता से गौर कर रहे हैं।''

क्या था पूरा मामला?


दरअसल, 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में 23 वर्षीय नेहा हिरेमत की उसके ही सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कॉलेज में मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बता दें, नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मामले में आरोपी फैयाज पहले नेहा के सात ही पढ़ता था। जानकारी के अनुसार, दोनों कभी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। अब इस हत्याकांड के बाद से पूरे प्रदेश में माहौल गरम है। मामले को लेकर प्रदेश की सरकार में बैठी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच राजनीतिक खींचतान भी जारी है। कांग्रेस इसे एक घटना के रूप में पेश कर रही है, तो वहीं भाजपा इसे लव जिहाद का मामला बता रही है। साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। बता दें, नेहा हिरेमत के पिता निरंजन हिरेमत हुबली में कांग्रेस पार्षद हैं।

सिद्धारमैया ने भाजपा पर राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप

मामले को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि नेहा हिरेमत की हत्या ‘लव जिहाद’ का केस नहीं है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए इस हत्याकांड पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।

हमारा सिर शर्म से झुका दिया: फैयाज की मां

हत्यारोपी फैयाज की मां मुमताज ने घटना को लेकर कहा, ''मैं अपने बेटे की तरफ से सभी लोगों से माफी मांगती हूं। साथ ही मैं नेहा के माता-पिता से भी माफी मांगती हूं। नेहा मेरी बेटी की तरह थी। मुझे भी उसके परिवार के जितना ही दुख है। फैयाज ने जो किया वो गलत है, इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए। उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है। उन्होंने आगे कहा, वह 13 अप्रैल को घर से यह बोलकर निकला था कि घर बैठे-बैठे वो तंग आ गया है। अब नौकरी ढूंढने जा रहा है।'' फैयाज की मां ने आगे कहा कि नेहा एक अच्छी लड़की थी। फैयाज और नेहा एक-दूसरे से प्यार भी करते थे। इसकी जानकारी मुझे एक साल थी। यह कोई एकतरफा प्यार नहीं था। मेरा बेटा नेहा से शादी करने के लिए तैयार था। लेकिन मैंने उससे कहा था कि पहले वो अपने भविष्य पर ध्यान दे। उन्होंने कहा, मैं चाहती थी कि वे दोनों आईएएस की तैयारी करें। लेकिन उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है।''

नेहा के पिता ने कहा- बेटी किसी रिश्ते में नहीं थी

मृतका नेहा के पिता ने कहा, “उनकी बेटी आरोपी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी। उसने उसे प्रपोज किया था, लेकिन जब नेहा ने मना कर दिया था। इसी गुस्से में आकर आरोपी फैयाज ने उसको चाकू मार दिया।

Tags:    

Similar News