Karnataka News: BJP के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक को गिरफ्तार करने की मांग, कई नेता हिरासत में

Karnataka News: विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता भाजपा विधायक मदल विरुपाक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, जिनके बेटे को रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

Written By :  Jugul Kishor
Update:2023-03-04 13:05 IST

प्रदर्शन करते कांग्रेसी (Pic: Social Media)

Karnataka News: बेंगलुरु में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, कांग्रेस भाजपा विधायक मदल विरुपाक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, जिनके बेटे को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया समेत कई स्थानीय नेता शामिल हैं। कांग्रेस नेता जब सीएम बवसराज बोम्मई के घर का घेराव करने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने सभी को रास्ते में हिरासत में लिया।

विधायक की गिरफ्तारी व सीएम की इस्तीफे की मांग 

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में बसवराज बोम्मई से इस्तीफे की मांग की है। उन्होने कहा कि सीएम कहते थे उनकी सरकार करप्शन फ्री सरकार है। उन्हे भृष्टाचार के सबूत चाहिए थे। अभी सबूत सबके सामने हैं। विधायक मदल को अभी गिरफ्तार कर लेना चाहिए, लेकिन सरकार अपने विधायक के खिलाफ एक्शन लेने में कतरा रही है। उन्होने कहा कि हम विधायक की गिरफ्तारी और सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर ही प्रदर्शन कर रहे हैं।   

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि लोकायुक्त की एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार यानी की 2 मार्च को भाजपा विधाययक मदल विरुपाक्ष के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। हालांकि विधायक के बेटे ने रिश्वत के तौर 80 लाख रुपये की मांग की थी, उन्ही 81 लाख रुपयों में से विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत ले रहा था। विधायक के बेटे प्रशांत मादल को एंटी करप्शन की टीम ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। एंटी करप्शन की टीम इसके अलावा बीजेपी विधायक के कार्यालय से 1.7 करोड और घर से करीब 6 करोड़ रुपये बरामद किये थे।

Tags:    

Similar News