कर्नाटक में आज से लागू नाइट कर्फ्यू, इन नियमों का करना होगा पालन
बढ़ते कोरोना के कहर के बीच कर्नाटक में आज रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। ये व्यवस्था 4 मई तक लागू रहेगी।;
बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम उठा रही हैं। इस बीच कर्नाटक की सरकार (Karnataka Government) ने भी मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला किया है। जो कि आज रात से लागू हो जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक की बी एस येदियुरप्पा सरकार (BS Yediyurappa Government) ने राज्य में बुधवार रात नौ बजे से 4 मई की सुबह तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया है। आदेश के मुताबिक, राज्य में रात 9 बजे के बाद सभी मॉल और दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा इस दौरान शिक्षण संस्थाएं, जिम, और स्पा खोलने की भी मनाही है। स्वीमिंग पूल खोले जाएंगे, लेकिन केवल ट्रेनिंग के उद्देश्य से खिलाड़ियों के लिए।
बीते 24 घंटे में सामने आए 21 हजार 794 नए मामले
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से कर्नाटक (Karnataka) राज्य भी बुरी तरह प्रभावित है। यहां पर आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के कुल 21 हजार 794 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (Health Minister K.K. Sudhakar) ने कहा था कि राज्य में राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) संक्रमण का केंद्र बन गई है।
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कोरोना की चपेट में
राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में खुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (CM B.S. Yediyurappa) आ गए हैं। बीते बीते शुक्रवार को 78 वर्षीय सीएम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि वो आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले वो 2 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।