Karnataka Election Postpone: कोरोना के कारण जिला व तालुक पंचायत चुनाव टला, सरकार ने कहा- दिसंबर के बाद लेंगे निर्णय
Karnataka Election Postpone: कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में आयोजित होने वाले पंचायत चुनावों (Karnataka Panchayat Election) को स्थगित कर दिया है। सरकार ने कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा कि जिला और तालुक पंचायत के चुनाव (Taluq Panchayat Election) दिसंबर के बाद ही होगा।
Karnataka Election Postpone: राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। इसी बीच कोरोना महामारी के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने दिसंबर 2021 तक जिला और तालुक पंचायत चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि चुनाव पर निर्णय अब दिसंबर के बाद लिया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने इसकी जानकारी दी है।
प्रदेश के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई (State Home Minister Basavaraj Bommai) ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से राज्य में स्थानीय चुनाव कराने पर 31 दिसंबर, 2021 तक रोक रहेगी। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक कैबिनेट में फैसला लिया है कि कोविड की वजह से जिला/तालुका पंचायत चुनाव 31 दिसंबर, 2021 तक ना कराए जाएं।'
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी अधिक मिल रही है। बुधवार को 1,990 कोविड के नए मरीज मिले जबकि 45 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 28,76,587 है और कुल 35,989 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस बीच 2,537 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई और कुल 28,06,933 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को सिर्फ बैंगलुरु अर्बन में 400 नए संक्रमितों की पुष्टि हई। इतने ही समय में 490 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और 8 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल राज्य में 33,642 एक्टिव केस हैं।