Kailash Kher: हंपी उत्सव में कैलाश खेर पर फेंकी गई पानी की बोतल, गाने की कर रहे थे मांग

Kailash Kher: कैलाश खेर स्टेज पर परफार्म कर रहे थे उसी दौरान उन पर दो लोगों कन्नड़ गाने की मांग करते हुए पानी का बोतलें फेंकी।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-01-30 14:38 IST

सिंगर कैलाश खेर (Pic: Social Media)

Kailash Kher: कर्नाटक में हंपी उत्सव के दौरान मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंकी गईं। कैलाश खेर स्टेज पर परफार्म कर रहे थे उसी दौरान उन पर दो लोगों कन्नड़ गाने की मांग करते हुए पानी का बोतलें फेंकी। हालांकि इस घटना को दौरान कैलाश खेर बाल-बाल बच गये। ये घटना रविवार 29 जनवरी 2023 की शाम की है। बोतल फेंकने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

कैलाश खेर ने सोमवार को ट्वीट किया कि जिसमें वह हंपी उत्सव के दौरान कन्नड़ में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने लिखा कि जब पुनीत राजकुमार को कैलासा संगीतमय श्रद्धॉंजली दी और एक गीत श्रृंखला उन्हीं पे फ़िल्माये हमारे कन्नड़ा गीतों की प्रस्तुत की। पूरा विजयनगर साथ गा रहा, झूम रहा, भावाकुल हो रहा कैलासा संग। कैलाश लाइव कंसर्ट का हंपी उत्सव 2023 का समापन बहुत भावनात्मक रहा। 

 आपको बता दें कि तीन दिनों तक चले हंपी उत्सव की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी। नया विजयनगर जिला बनने के बाद ये पहला मौका है जब वहां पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। 

हंपी उत्सव में कन्नड़ और बॉलीवुड कलाकारों ने शिरकत की

हंपी उत्सव में बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्म के कई बड़े कलाकारों ने परफार्म किया। कार्यक्रम में वर्ल्ड हेरिटेज साइट की ग्लोरी दिखाने के लिए साउंड और लाइट सो आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कन्नड़ सिंगर अर्जुन, जान्या, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित, और अनन्या भट ने परफार्म किया। इसके अलावा बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर जैसे कलाकारों ने शिरकत की।

Tags:    

Similar News