जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले के आतंकी हमले में 2 CRPF जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।;
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: कश्मीर : अलगाववादियों ने दिनेश्वर के साथ वार्ता करने से किया इंकार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "सीआरपीएफ की 96 बटालियन का एक काफिला मत्तान शहर लौट रहा था, तभी अचानक आतंकवादियों ने काफिले पर हमला कर दिया। काफिले में छह बसें थीं।"
यह भी पढ़ें: कश्मीर में आर्टिकल 35A पर SC में बड़ी सुनवाई आज, अलगाववादी बिफरे
उन्होंने कहा, "हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, लेकिन इस दौरान दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। इलाके को घेर लिया गया है।"
यह भी पढ़ें: ‘रन फॉर यूनिटी’: CM बोले- कश्मीर के मसले पर पटेल की बातें मानी होती तो…
-आईएएनएस