नई दिल्ली : गुजरात में 2002 में हुए दंगों के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य को मिली क्लीनचिट के खिलाफ कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी की याचिका पर 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इन दंगों के समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। दंगों के दौरान एहसान की हत्या हुई थी। दंगों की जांच के लिए बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मोदी और 58 अन्य को क्लीनचिट दे दी थी।
ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ने साबित किया सीएम ही बॉस
ये भी देखें : इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा
ये भी देखें : Live : PM मोदी ने परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
यह भी पढ़ें: मोदी आज बनारस को देंगे 2412 करोड़ की योजनाओं की सौगात
यह भी पढ़ें: अयोध्या में ही बने राम मंदिर ताकि मुस्लिम शांति से जी सकें : हसन रिजवी
जकिया ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी, अक्टूबर 2017 में गुजरात हाईकोर्ट ने क्लीनचिट को बरकरार रखा।
क्या हुआ था दंगों में
दंगाइयों ने 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी पर हमला किया और एहसान समेत 68 अन्य की हत्या कर दी। ये दंगे गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में कारसेवकों को जलाने की घटना के बाद भड़के थे। जकिया ने 2006 में मांग की थी कि सीएम मोदी और उनके कुछ मंत्रियों और अफसरों के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज हो।
आपको बता दें, तत्कालीन सीएम मोदी की दंगों में भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए थे।