पंजाब: केजरीवाल का 'दलित' दांव, बोले- हमारी सरकार बनीं तो उप मुख्यमंत्री होगा दलित

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की राजनीति में दलित दांव खेला है। शुक्रवार को जालंधर के गोराया में दलित घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ऐलान किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उस सरकार का उप मुख्यमंत्री दलित होगा।

Update:2016-11-26 07:00 IST

जालंधर: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की राजनीति में दलित दांव खेला है। शुक्रवार को जालंधर के गोराया में दलित घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उस सरकार का उप मुख्यमंत्री दलित होगा। बता दें कि पंजाब में दलित समुदाय की आबादी करीब 32 फीसदी है।

क्या है आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र ?

-घोषणा पत्र में अरविंद केजरीवाल ने दलित वर्ग के कल्याण के लिए कई वादे किए हैं।

-दलित को बिजनेस के लिए बिना किसी तरह की गारंटी के 2 लाख का कर्ज दिया जाएगा।

-इसके अलावा दलित परिवार की जो जमीन बंधक रखी हुई है, उसे छुड़ाई जाएगी।

-घोषणा पत्र में दलितों पर हुए अत्याचार की जांच के लिए एसआईटी भी बनाने की बात कही गई है।

-आप की सरकार बनने पर एक महीने में नशे की आपूर्ति को बंद कर देंगे।

-6 महीने के भीतर युद्ध स्तर पर क्लिनिक तैयार कर प्रभावितों का इलाज शुरू करा दिया जाएगा और उन्हें मुख्यधारा में लाया जाएगा।

-किसानो का कर्ज दो साल के भीतर माफ कर दिया जाएगा और पंजाब के किसानों को पूरी तरह कर्जमुक्त किसान बनाया जाएगा ।

केजरीवाल ने क्या कहा ?

-अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी पहली पार्टी है, जिसने दलित समाज के लिए अलग से घोषणा पत्र बनाया है।

-जिसमें दलित समाज के लोगों को न्याय तथा सत्ता में भागीदारी देने की व्यवस्था की गई है।

-केजरीवाल ने कहा बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम का सपना था कि दलितों को न्याय और बराबरी का दर्जा मिले।

-हमने उनके सपने को पूरा करने के लिए ही यह घोषणा पत्र तैयार किया है।

Tags:    

Similar News