इलाहाबाद HC ने सरकार को अपराधियों-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अपराधियो व माफियाओं पर शिकंजा कसने के सख्त कदम उठाने के साथ गृह विभाग के प्रमुख सचिव....
यह भी पढ़ें...इलाहाबाद HC से योगी सरकार को फटकार, कहा-किसी को नॉनवेज खाने से नहीं रोक सकते
कोर्ट ने शियाट हमले और हाथरस हत्या मामले के पीड़ितों व गवाहों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसपी को शनिवार को सौंपी । कोर्ट ने कहा अपराधों की निष्पक्ष जांच का मानक तय कर जल्द कार्रवाई हो ताकि पीड़ितों का पुलिस पर विश्वास कायम हो।
यह भी पढ़ें...इलाहाबाद HC की टिप्पणी पर उलेमा का जवाब- तीन तलाक महिलाओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने शियाट नैनी के प्रॉक्टर राम किसन सिंह एवं हाथरस के राम हरि शर्मा की याचिका पर दिया है। शियाट हमले में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद तथा हाथरस में हुई चिराग उपाध्याय के काफिले पर हमले में मौत के आरोपी पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल है।
न्याय व्यवस्था पर विश्वास कायम रहे