बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद HC में अब शनिवार को भी सुनवाई

Update:2017-09-07 21:30 IST

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का पहला कोर्ट बनने जा रहा है जहां शनिवार को भी कोर्ट चलेगी। ये जानकारी माननीय न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने दी है। शनिवार की पहली कोर्ट 16 सितंबर से शुरू होगी। जिसमें जेल अपील, लिस्टेड 482, संशोधन और सिविल के मामलों की सुनवाई होगी।

आज (7 सितंबर) अपर महाधिवक्ता गण नीरज त्रिपाठी एवं विनोद कांत सहित 25 अपर शासकीय अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग कर ये जानकारी दी । शनिवार को कोर्ट की शुरुआत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा उच्च न्यायालयों में बढ़ रहे मामलों के बोझ को देखते हुए लिया गया।

चीफ जस्टिस डीबी. भोसले की पहल पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों ने ‎अब शनिवार को भी कोर्ट चलाने का निर्णय लिया है। मालूम हो, कि देश के सभी हाईकोर्ट में अब तक पांच दिन का ही काम का दिन निर्धारित है।

 

 

Tags:    

Similar News