बलरामपुर/श्रावस्ती: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार (18 फरवरी) को बलरामपुर में थे। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, कि मोदी से ढाई साल का हिसाब मांगने वाले पहले पांच साल का हिसाब दें। बता दें कि बलरामपुर में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होने हैं।
अमित शाह की दूसरी रैली श्रावस्ती जिले के इकौना में थी। यहां उन्होंने जनता से कहा, उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान 80 में से 73 सीटें दी थी। आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनवाने में मदद की। अब उत्तर प्रदेश की बारी है।'
मैंने यूपी में बीजेपी की आंधी देखी है
शाह ने कहा, 'मैंने यूपी में बीजेपी की आंधी देखी है। हम यहां दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए आप सब बीजेपी को वोट दें। ताकि प्रदेश से गुंडाराज को ख़त्म किया जा सके।'
बुआ-भतीजे से नहीं हुआ किसी का भला
अमित शाह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश मे बुआ-भतीजे की सरकार किसी का भला नहीं कर सकती। गठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि 'एक शहजादे से मां परेशान है तो दूसरे से पिता और दोनों से पूरा प्रदेश परेशान है।' राहुल की नकल करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 'मोदी जी से हिसाब मांगने से पहले अपने परनाना, नानी, पिता और मां के सरकार का हिसाब देना होगा।'
अगली स्लाइड में पढ़ें बलरामपुर रैली में और क्या कहा अमित शाह ...
किसानों का होगा कर्ज माफ़
अमित शाह ने बीजेपी के घोषणापत्र में उल्लेखित सभी बातों का जिक्र करते हुए कहा, कि उत्तरप्रदेश मे सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
बूचड़खानों को बंद किया जाएगा
बीजेपी नेता ने आगे कहा, सभी युवाओं को एक जीबी डाटा के साथ लैपटाप दिया जाएगा। नौकरियों से इंटरव्यू समाप्त कर नौकरी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। लड़कियों के लिए नए विद्यालय खोले जाएंगे। ढाई लाख करोड़ केन्द्र सरकार ने उत्तरप्रदेश को दिए हैं पर पता नहीं कहां खर्च हुआ। इसका हिसाब अखिलेश जी नहीं दे रहे हैं।'
राहुल गांधी पर जुबानी हमला
अमित शाह बोले, 'कांग्रेस की यूपीए सरकार ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया। बताएं, ये प्रदेश का विकास कैसे करेंगे। कांग्रेस ने तो नहीं बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया और हमने बोलने वाला पीएम दिया।' शाह ने कहा, दो खूबसूरत शहजादे टीवी पर आकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। एक ने देश को लूटने का काम किया और दूसरे ने प्रदेश को लूटने का काम किया।
जारी ...
प्रदेश में बीजेपी की लहर
अमित शाह ने कहा, कि 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान के बाद यह साबित हो गया है कि प्रदेश में बीजेपी की लहर चल पड़ी है।
पश्चिम से चली यह लहर पूर्वांचल तक पहुंचते-पहुंचते सुनामी के रूप मे बादल जाएगी, जो सत्ता परिवर्तन करके रहेगी।'
प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए वोट दीजिए
जनता को संबोधित करते हुए शाह ने जनता से कहा, 'आप इस बार विधायक या मंत्री नहीं बल्कि प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए वोट दीजिए।' सीएम अखिलेश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'अखिलेश बोलते हैं कि उनका काम बोलता है, जबकि उनका काम नहीं प्रदेश का अपराध बोलता है, जो देश में नंबर एक है। अखिलेश ने चुनाव से पहले ही हार मान लिया है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते।'