मुंबईः बीजेपी सांसद और बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर को रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड का प्रेसिडेंट चुन लिया गया है। उन्होंने शशांक मनोहर की जगह ली है। शशांक अभी आईसीसी प्रेसीडेंट हैं।
इसलिए चुने गए अनुराग
-उन्हें ईस्ट जोन के सभी मेंबरों का सपोर्ट था। इससे उनका चुना जाना पहले से तय था।
-ईस्ट जोन में बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं।
-शशांक मनोहर ने 7 महीने बोर्ड अध्यक्ष के पद पर रहने के बाद इस्तीफा दिया था।
-उन्हें 12 मई को आईसीसी का पहला इंडिपेंडेंट चेयरमैन चुना गया था।