Russia Ukraine Ceasefire: रूस-यूक्रेन बढ़ रहे दोस्ती की ओर ! पुतिन कर सकते हैं जेलेंस्की से बात

Russia Ukraine Ceasefire: यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए रूस की ओर से संकेत दिया गया है।;

Written By :  Sakshi Singh
Update:2025-02-18 18:30 IST

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Pic - Social Media)

Russia Ukraine Ceasefire: यूक्रेन में जारी जंग रुकवाने के लिए सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के बीच शांति वार्ता हुई। यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए रूस की ओर से संकेत दिया गया है। सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं।

सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में क्रेमलिन की ओर से संकेत दिया गया है। वो ये कि अगर जरूरी हुआ तो जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन तैयार हैं।

दोस्ती में इस वजह से आ सकती है अड़चन

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि पुतिन ने खुद कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो वह ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। चूंकि जेलेंस्की की वैलिडिट सवालिया घेरे में हो सकती है, इसे ध्यान में रखते हुए समझौते के शर्त या कानून के आधार पर बातचीत की जरूरत है।

खत्म हो चुका है जेलेंस्की का कार्यकाल

पुतिन ने लगातार जेलेंस्की की वैलिडिट पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल पिछले साल मई में ही खत्म हो चुका है। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस के हमला और यूक्रेन में मार्शल लॉ ने देश में राष्ट्रपति चुनावों को व्यावहारिक रूप से असंभव बना दिया है।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है। तीन साल पहले रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। उसके बाद से यह पहली ऐसी वार्ता है जिसमें आमने सामने की मीटिंग हो रही है। सऊदी अरब में आयोजित इस वार्ता में रूस के विदेश मंत्री सेरगेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो शामिल हैं। हालांकि मीडिया सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक इस मीटिंग में यूक्रेन या यूरोप से कोई भी आमंत्रित नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News