Shivpal Yadav on CM Yogi: चाचा शिवपाल को आया सीएम योगी पर गुस्सा, पूछा क्यों है आपको उर्दू से इतनी परेशान

Shivpal Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। शिवपाल ने मुख्यमंत्री योगी से पूछा कि उन्हें उर्दू भाषा से इतनी परेशानी क्यों है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-18 17:12 IST

शिवपाल यादव

Shivpal Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। शिवपाल ने मुख्यमंत्री योगी से पूछा कि उन्हें उर्दू भाषा से इतनी परेशानी क्यों है। उनका कहना था कि "क्या संविधान में हर भाषा को सम्मान देने की बात नहीं कही गई?"

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी की सरकार शिक्षा के नाम पर केवल दिखावा कर रही है, और जनता इसे समझ चुकी है। उन्होंने कहा, "शिक्षा के नाम पर आपका काम केवल दिखावा है, और जनता इसे अच्छी तरह समझ चुकी है!" इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार का असली दोहरा चरित्र सामने आ रहा है, जो अरबों रुपये के इवेंट्स और प्रचार पर खर्च करती है, जबकि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बजट में कटौती कर दी जाती है।

शिवपाल ने यह भी कहा कि समाजवादी हमेशा सबको साथ लेकर चलने की राजनीति करते आए हैं, न कि नफरत फैलाने की। उनका यह बयान इस बात का संकेत था कि समाजवादियों ने हमेशा समाज के सभी वर्गों को समान मान्यता देने की कोशिश की है, और योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने यह साफ किया कि समाजवादियों की राजनीति नफरत से ऊपर है।

अखिलेश ने भी किया CM पर पलटवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि दूसरों पर भाषागत प्रहार करने वालों में क्षमता हो, तो वे यूपी में वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं, ताकि लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने की जरूरत न पड़े। अखिलेश ने यह भी कहा कि इसके लिए एक व्यापक दृष्टिकोण विकसित करना होगा, क्योंकि जो नेता आज तक आसपास के देशों में ही गए हैं, उनका दृष्टिकोण इतना बड़ा कैसे हो सकता है कि वे यह बड़ा काम कर सकें।

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र 2025 के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीखे बयान से विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हर अच्छे काम का विरोध करते हैं और उर्दू की वकालत करते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और अंग्रेजी की शिक्षा जरूरी नहीं है, लेकिन वैश्विक परिदृश्य में प्रदेश के बच्चों के लिए अंग्रेजी जानना आवश्यक है।

इस पर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदन की कार्यवाही के दौरान अंग्रेजी के बजाय उर्दू को फ्लोर लैंग्वेज बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उर्दू हमारी दूसरी भाषा है, लेकिन सीएम योगी ने इसका विरोध करते हुए हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष भोजपुरी और अवधी जैसी भाषाओं का विरोध करता है, जबकि वह उर्दू की पक्षधरता करता है।

Tags:    

Similar News