अनुप्रिया की मां का आरोप- अपना दल खत्म करने की शाह की साजिश

Update:2016-07-03 02:40 IST

इलाहाबादः शनिवार को सांसद अनुप्रिया पटेल जहां वाराणसी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रैली कर रही थीं। वहीं, उनकी मां कृष्णा पटेल की अगुवाई वाला गुट इलाहाबाद में स्वाभिमान रैली कर रहा था। इस रैली में कृष्णा ने आरोप लगाया कि अपना दल को खत्म करने की शाह साजिश रच रहे हैं।

अनुप्रिया नहीं, बीजेपी बनी निशाना

-कृष्णा पटेल ने स्वाभिमान रैली में बेटी अनुप्रिया के बारे में कुछ नहीं कहा।

-उन्होंने बीजेपी और सपा पर हमलावर तेवर दिखाए।

-बीजेपी को दल तोड़ने वाला और सपा को मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वाला बताया।

स्वाभिमान रैली में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करतीं कृष्णा पटेल

कृष्णा की रैली में जुटी भीड़

-कृष्णा पटेल की स्वाभिमान रैली में काफी भीड़ दिखी।

-रैली में आए कार्यकर्ता भी कृष्णा और अनुप्रिया के बीच टकराव की चर्चा करते रहे।

यह भी पढ़ें...शाह ने पूछा- UP का विकास किया तो युवा मुंबई में टैक्सी क्यों चला रहे

क्या है मामला?

-कृष्णा पटेल और अनुप्रिया दोनों ही अपने गुट को असली अपना दल बताते हैं।

-कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया को पार्टी से निकालने का ऐलान किया था।

-लखनऊ में पार्टी के दफ्तर पर कब्जे को लेकर भी दोनों गुट आमने-सामने आए थे।

-कृष्णा के साथ उनकी छोटी बेटी पल्लवी पटेल हैं, जबकि अनुप्रिया खुद को अध्यक्ष बताती हैं।

Tags:    

Similar News