आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले- कश्मीर में महिलाओं से निपटने के लिए जरुरी है महिला पुलिस
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में पासिंग आउट परेड के दौरान रिक्रूट्स को संबोधित करते शनिवार (10 जून) को भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जवानों के सामने ढाल बनकर महिलाएं सामने आ जाती हैं। लिहाजा, परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए हम आर्मी में महिला पुलिस जवान की नियुक्ति करेंगे।;
देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में पासिंग आउट परेड के दौरान रिक्रूट्स को संबोधित करते शनिवार (10 जून) को भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जवानों के सामने ढाल बनकर महिलाएं सामने आ जाती हैं। लिहाजा, परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए हम आर्मी में महिला पुलिस जवान की नियुक्ति करेंगे। बता दें, कि इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड से देश के 423 जेंटलमेंट कैडेट पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।
और क्या कहा कहा सेना प्रमुख बिपिन रावत ने ?
-हम महिलाओं की मिलिट्री पुलिस जवानों के रूप में नियुक्ति करेंगे।
-हमारे रैंक में जवान और सरदार साहेबान होते हैं।
-उस रैंक में भी लेडीज की जरूरत है।
-कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं देकर उकसाया जा रहा है।
-हमारी कोशिश यही रहेगी कि वे युवाओं को अमन-शांति बहाल करने में हमारी मदद करें।