सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बोले- जल्‍द ही सेना में युद्ध के मैदान पर नजर आएंगी महिलाएं

Update: 2017-06-04 14:25 GMT

नई दिल्ली: भारतीय सेना में जल्द ही महिलाएं भी कॉम्‍बैट पॉजिशन यानि लड़ाकू स्थिति में नजर आएंगी। वर्तमान समय में केवल पुरुषों की ही तैनाती की जाती है। सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने रविवार (04 जून) को कहा, कि 'इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। शुरुआत में महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में नियुक्‍त किया जाएगा।'

बिपिन रावत ने कहा, 'मैं महिलाओं को जवानों के रूप में देख रहा हूं। मैं जल्‍द ही इसे शुरू करने जा रहा हूं। सबसे पहले हम महिलाओं को मिलिट्री पुलिस के जवानों के रूप में तैनात करेंगे।'

इन देशों में कॉम्‍बैट पॉजिशन पर हैं महिलाएं

बता दें, कि दुनिया के ऐसे काम ही देश हैं जहां महिलाओं को युद्ध के मोर्चों पर तैनात किया जाता है। ऑस्‍ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, नॉर्वे, स्‍वीडन और इस्राइल में महिलाओं को कॉम्‍बैट पॉजिशन दी जाती है।

रणनीतिक साझेदारी मॉडल बड़ा कदम

सेनाध्‍यक्ष रावत ने रक्षा उत्‍पादों के निर्माण के लिए निजी कंपनियों को शामिल करने के लिए सरकार के रणनीतिक साझेदारी मॉडल की तारीफ की। उन्‍होंने इसे बड़ा कदम बताया। बोले ‘रणनीतिक साझेदारी मॉडल एक बड़ा कदम है। यह सैन्य बलों के आधुनिकीकरण में मदद देगा। हमें टैंकों को हटाने पर धीरे-धीरे विचार करना होगा। आगामी 7-8 सालों में कुछ पुरानी प्रणालियों को बदलना होगा।'

Tags:    

Similar News