मुंबई: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर अब आरएसएस ज्यादा इंतजार के पक्ष में नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने शुक्रवार को कहा कि जरुरत पड़े तो फिर से 1992 की तरह राम मंदिर के लिए आंदोलन किया जाएगा।भैयाजी जोशी ने कहा कि हमें अपेक्षा है कि भव्य राम मंदिर बनेगा और कोर्ट में भावनाओं का ध्यान रखते हुए ही फैसला देगा।
यह भी पढ़ें ......अयोध्या में राम मंदिर निर्माण: जानें, क्या है प्राइवेट मेंबर बिल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलते भैयाजी जोशी ने कहा कि ने जिस तरीके से राम मंदिर पर फैसला दिया उसे हम सब चकित है और इस टिप्पणी से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
यह भी पढ़ें .....अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर: अपर्णा यादव
अयोध्या विवाद की सुनवाई अगले साल तक टालने के निर्णय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा कि इस मामले पर उन्हें जल्द निर्णय की उम्मीद थी लेकिन शीर्ष अदालत ने इसे टालकर हमारे इंतजार को और लंबा कर दिया है।संघ ने कहा कि सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत द्वारा यह कहे जाने पर कि हमारी प्राथमिकताएं अलग हैं, इसे हिंदू समाज अपमानित महसूस कर रहा है।
यह भी पढ़ें ......बीजेपी सांसद की पीएम को नसीहत- जल्द लाएं राम मंदिर निर्माण कानून, पार्टी ने झाड़ा पल्ला
संघ ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन भी करेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी तीन दिन तक चली RSS की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। शुक्रवार को ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बैठक के खत्म होने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। भागवत के अलावा शाह कई अन्य संघ नेताओं से भी मिले थे।