आजम बोले- मोदी-योगी तो राजा हैं, एक फिल्म का विरोध शोभा नहीं देता

Update: 2017-11-21 05:13 GMT

रामपुर: फिल्म 'पद्मावति' को लेकर पूरे देश में विवाद जारी है। लाख कोशिशों के बाद यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में नया नाम अब आजम खान का जुड़ा है। सपा नेता ने एक तरफ जहां 'पद्मावति' का समर्थन किया वहीं फिल्म के बहाने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा।

आजम खान बोले, 'राजा होकर एक फिल्म का विरोध कर रहे हैं। फिल्में तो मनोरंजन के लिए होती हैं।' आजम ने ये बातें निकाय चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जलसे में कही। उन्होंने कहा, 'मोदी और योगी तो राजा हैं उन्हें एक फिल्म का विरोध करना शोभा नहीं देता।'

ये भी पढ़ें ...क्या ‘पद्मावती’ के विरोध के चलते ग्लोबल समिट में नहीं जाएंगी दीपिका?

नवाब और राजा अंग्रेजों के एजेंट थे

फिल्म पद्मावती पर बोलते हुए पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, कि 'आप अब कह रहे हो, हम पिछले 40 साल से कह रहे हैं, कि हिन्दुस्तान के तमाम नवाब और राजा अंग्रेजों के एजेंट और दलाल थे। अंग्रेज, नवाब, राजाईयत चली गई और आज जो अंग्रेजों के बस्ते उठाया करते थे एक फिल्म की मुखालफल कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें ...‘पद्मावती’ के रिलीज होने का पूरा विश्वास है शाहिद कपूर को

पद्मावती के बहाने जयाप्रदा पर तंज

उन्होंने आगे कहा, 'राजा साहब फिल्म में डांस करने वाली नचनिया से इतना डर गए। बड़ी-बड़ी पगडियां लगाकर फिल्म की मुखालफत कर रहे हैं, जबकि उनसे मजा लिया जाता है।' सिने अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा का नाम लिए बगैर आजम ने जनता को राजा बताते हुए कहा, कि 'मजा लेने के लिए नौलखा वाली अदाकारा को हमने दो बार एमपी बनाया। अदाकार, अदाकार ही रहता है, हमें तो यहीं अदा पसंद थी।'

ये भी पढ़ें ...‘पद्मावती’ को बैन करने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

बीजेपी से अल्लाह के अलावा कोई नहीं बचा सकता

अकसर विवादों में रहने वाले पूर्व मंत्री आजम खान ने अपने डर का भी खुलासा किया। कहा, 'आए दिन उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए जा रहे हैं अगर सुई की नोक के बराबर भी कमी होती तो बीजेपी से अल्लाह के अलावा उन्हें कोई नहीं बचा सकता था। उनके खिलाफ कितनी जांचे चली हैं। हर सुबह और रात एक जांच का पैगाम आता था। घर पर न जाने कब सीबीआई का छापा पर पड़ जाए।'

ये भी पढ़ें ...‘पद्मावती’ विवाद पर ममता ने कहा- ये ‘दुर्भाग्यपूर्ण’, बताया- सुपर इमरजेंसी

हुकूमत गई, तो मेहमान भी गए

आजम खान ने पूर्व चेयरमैन और सपा छोड़कर नगर पालिका चेयरमैन की दावेदारी ठोंकने वाली रेशमा अफरोज को मेहमान बताते हुए कहा, कि 'हुकूमत चली गई तो मेहमान भी कम सामान होने के चलते चले गए।'

गोडसे-मोदी को बताया कसाई

आजम खान के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके। उन्होंने नाथूराम गोडसे और पीएम मोदी को कसाई तक करार दिया। कहा, कि 'गुजरात में बच्चों की हडिड्यों को आपने गला दिया।' उनका सीधा-सीधा निशाना पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था।

ये भी पढ़ें ...Padmavati Row: ‘राष्ट्रमाता’ पर बनी फिल्म शिव’राज’ में बैन, भंसाली हैं पापी

Tags:    

Similar News