जेएनयू में देश के खिलाफ नारेबाजी करने वाले थे बीजेपी के एजेंट : आजम

Update: 2016-02-13 13:21 GMT

रामपुर : यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने शनिवार को जेएनयू में देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, '' देश के खिलाफ और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के पक्ष में नारेबाजी करने वाले बीजेपी के एजेंट थे। जेनएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया ने देश विरोधी नारेबाजी नहीं की। भीड़ में बीजेपी के एजेंटों इस काम का अंजाम दिया। इसकी जांच होेनी चाहिए। जेएनयू की साख कभी ऐसी नहीं थी। इसकी पहचान सेक्युलर यूनिवर्सिटी के रूप में है। वो लोग कोई ऐसी बात नहीं कह सकते जो राष्ट्र के खिलाफ हो।''

आजम ने और कहा ?

- बीजेपी की भाषा जेएनयू में नहीं चलेगी।

- जेएनयू छात्रों पर इल्जाम एकदम गलत।

- ये जेएनयू को बंद कराने की साजिश है।

- एएमयू,जामिया के साथ जो हुआ वहीं जेएनयू के साथ होने जा रहा है।

- एजुकेशन पैटर्न को बदलना है। केसरिया शिक्षा हो ऐसी कोशिश है।

- दिल्ली, बिहार में झटका न लगा होता तो बीजेपी देश का पूरा नक्शा बदल चुकी होती।

Tags:    

Similar News