बुलंदशहरः बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के भारतीय सेना पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने से गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
क्या है मामला
-बजरंग दल के विभाग संयोजक हेमंत सिंह ने रविवार को बुलंदशहर कोतवाली में तहरीर दी।
-उहोंने कहा कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी।
-लेकिन कन्हैया अपनी देश विरोधी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
-8 मार्च को जेएनयू में दिए भाषण में कन्हैया ने भारतीय सेना पर अभद्र टिप्पणी की थी।
हिंदु युवा वाहिनी के अध्यक्ष ने क्या कहा?
-वह सेना पर आरोप लगाकर देश की अखंण्डता को विघटित करने का काम कर रहा है।
-कन्हैया के ऐसे कृत्यों से भारत के दुश्मनों को बल मिलता है।
-वह विदेशों में देश और सेना की छवि को धूमिल करने का काम कर रहा है।
बजरंग दल के संयोजक ने कहा
-भारतीय सेना, भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है।
-देश की सेवा तथा सुरक्षा करने वाली सेना का अपमान, पुरे भारत का अपमान है।
-उन्होंने कहा कि ऐसा अपमान हम नहीं सहेगें।
-बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी ने कन्हैया कुमार पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
-रिपोर्ट दर्ज न होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में नारेबाजी की।
क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी
राकेश कुमार ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।