राहतः एक दिन की छुुट्टी के बाद आज खुले बैंक, 4500 तक कर सकते हैं एक्‍सचेंज

Update:2016-11-15 09:04 IST

नई दिल्ली: गुरुनानक जयंती की एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार 14 नवंबर को सभी बैंक खुल गए। बैंक खुलते ही लोगों की लंबी लाइने लग गईं। बैंक में 500 और 2000 के नए नोट आ चुके हैं। आज आप बैंक जाकर एक दिन में साढ़े चार हजार रुपए तक पुराने नोट एक्सचेंज कर सकते हैं और ढाई हजार तक निकाल सकते हैं।

पैसे निकालने को लेकर और क्या क्या बदल गया है

-मंगलवार को बैंक से एक दिन में 4,000 के बजाय 4,500 रुपए के पुराने नोट एक्सचेंच कर सकते हैं।

-बैंक से एक हफ्ते में पैसा निकालने की सीमा 20,000 से बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दी गई है।

-इसके अलावा बैकों से एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपए निकालने की सीमा भी खत्म कर दी गई है।

-बैंक में आज से एक्सचेंज या निकासी पर छोटे नोट यानि 10, 20 और 50 रुपए भी दिए जाएंगे।

-इससे बाजार में चेंज की किल्लत खत्म हो जाएगी।

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइनें

3 महीने से पुराने करंट एकाउंट्स वाली कारोबारी इकाइयों के लिए निकासी सीमा भी बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई है ताकि वे अपने कर्मचारियों को वेतन दे सकें। बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइनें भी लगेंगी। इसके अलावा नकदी बदलने और ख़ातों से पैसा निकालने-डालने की कतार भी अलग होंगी।

Tags:    

Similar News