22 अगस्त को बंद रहेंगे सरकारी बैंक, केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
लखनऊ: अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने कहा है कि मंगलवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। शनिवार रात को लिए गए इस फैसले का मकसद केंद्र सरकार की 'जन-विरोधी नीतियों' के खिलाफ परिसंघ के विरोध के प्रति एकजुटता दिखाना है।
बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि मंगलवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन के संचालन के लिए युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन नामक समूह का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा, "निजी बैंकों के विलय और बैंकों के निजीकरण के सरकार के कदमों के खिलाफ सोमवार शाम को हजरतगंज की स्टेट बैंक शाखा पर बैंक अधिकारी प्रदर्शन करेंगे।"
सौजन्य: आईएएनएस