PM नेतन्याहू पर केस चलाना चाहती है इजरायली पुलिस, की सिफारिश

Update:2018-02-14 10:32 IST
PM नेतन्याहू पर केस चलाना चाहती है इजरायली पुलिस, की सिफारिश

यरुशलम: इजरायली पुलिस ने जांच के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को कथ‍ित भ्रष्टाचार के दो मामलों में अभ्यारोपित करते हुए उन पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की है। बता दें, कि नेतन्याहू को औपचारिक रूप से अभ्यारोपित करने की जिम्मेदारी एटॉर्नी जनरल कार्यालय की है।

इस पूरे मामले पर इजरायल के न्याय मंत्री आयलेत शाकेड ने कहा, कि 'प्रधानमंत्री को जिन अपराधों के तहत अभ्यारोपित किया गया है उनमें इस्तीफा देने की बाध्यता नहीं है।

पीएम ने आरोप को बताया बेबुनियाद

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कि नेतन्याहू पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। उन पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और भरोसा तोड़ने के आरोपों में मुकदमा चलना चाहिए। पुलिस के इन आरोपों को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बेबुनियाद बताया है। नेतन्याहू ने कहा, 'इन आरोपों से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला, वो पद पर बने रहेंगे।'

क्या है मामला?

बेंजामिन नेतन्याहू पर मीडिया में सकारात्मक कवरेज कराने को लेकर जांच हो रही थी। इसके अलावा उन पर रिश्वत के तौर पर महंगे तोहफे लेने का भी आरोप है। इन तोहफों में महंगी शराब से लेकर सिगार तक शामिल हैं। इजरायली मीडिया की मानें, तो पुलिस ने नेतन्याहू से करीब सात बात पूछताछ की है। इस पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने ये सिफारिश की है।

Tags:    

Similar News