लखनऊ: लोकसभा चुनाव में सटीक तीर चलाने को ले लेकर आज गुरूवार को नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। ये बैठक 45 मिनट तक चली, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए। बैठक में नाश्ते के दौरान शाह-नीतीश और सुशील मोदी के साथ बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने योगेंद्र के परिजनों के अस्पताल पर छापे को लेकर मोदी पर निशाना साधा
इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह-नीतीश ने सीट बंटवारे पर बात की होगी। वहीं, नाश्ते पर मुलाकात के बाद डिनर पर भी दोनों पार्टियों के प्रमुख मिलने वाले हैं। इन दोनों बैठकों के बाद पता चलेगा कि 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संपर्क फॉर समर्थन के तहत देशभर का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में नीतीश के साथ हुई बैठक के बाद बीजेपी सोशल मीडिया वर्कर्स को संबोधित करने वाले हैं। वहीं, देर रात नीतीश और शाह के बीच एक और बैठक होनी बाकी है।