ट्रक से लटकता मिला ड्राइवर का शव, सुसाइड से पहले ढाबे पर खाया था खाना

Update:2016-02-28 13:36 IST

चंदौली: अलीनगर थाना के सिंघितालि क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के सहारे एक व्‍यक्ति का लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उसी ट्रक का चालक बताया जा रहा है जिस ट्रक से उसका शव लटक रहा है।

क्‍या है पूरा मामला?

-अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघितालि गांव के समीप NH-2 पर स्थित ढाबे के समीप एक ट्रक खड़ा था।

-ट्रक के सहारे एक व्यक्ति का शव लटक रहा था, इसे देख रांहगीर शोर मचा रहे थे।

-शोर सुन मौके पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

-इसी बीच सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया।

-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है।

सिंघितालि निवासी संजय यादव ने बताया?

-रोज की तरह रविवार को भी संजय टहलने के लिए हाइवे की तरफ गया था।

-शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और देखा ट्रक के पिछले हिस्से पर एक व्यक्ति का शव लटक रहा है।

-वहां इकट्ठे लोगों ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी।

घटनास्‍थल के पास मौजूद ढाबा मालिक ने क्‍या कहा ?

-ट्रक रात में आकर ढाबे पर रुकी थी और दो लोगों ने ढाबे पर खाना खाया था।

-इसके बाद वो लोग फिर वापस चले गए थे।

अलीनगर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने क्या कहा?

-मृतक ट्रक ड्राइवर है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

-कागजातों से ये पता चला है कि मृतक पंजाब के पटियाला का निवासी है।

-लेकिन अभी उसका नाम की पहचान नहीं हो सकी है।

-ट्रक मालिक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

-मृतक के पास से बरामद सामान व मोबाइल नंबर के आधार पर कुछ लोगों को थाने बुलाया गया है ।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

Tags:    

Similar News