SC को लेकर BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- राम मंदिर बनकर रहेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारा है

Update:2018-09-09 08:50 IST

लखनऊ: राम मंदिर को लेकर अब सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है।

बता दें, जहां यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुप्रीम कोर्ट में लंबित राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून लाने की बात कर रहे थे तो वहीं उनके ही सहयोगी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट को ही अपना बता दिया।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा ही है। यही नहीं, इसके आगे भी बहराइच की कैसरगंज सीट से बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, प्रशासन, देश और मंदिर हमारा है। फिलहाल, अब मामला बिगड़ते देखकर उन्होंने अपनी सफाई पेश करनी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News