Akhilesh Yadav: भाजपा के लिए जनता सिर्फ 'ग्राहक'! किसकी कमाई का पाई-पाई का हिसाब मांग रहे अखिलेश

Akhilesh Yadav: शेयर बाजार निवेशकों को अखिलेश यादव सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेयर बाज़ार में नये निवेशकों के रूप में जुड़ी युवा पीढ़ी की निवेशित पूंजी को बचाना शेयर मार्केट से जुड़े सरकारी निगरानी तंत्र का काम होता है।;

Update:2025-02-28 17:56 IST
akhilesh yadav

Akhilesh Yadav News: शेयर बाजार निवेशकों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खास सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा, " प्रिय ‘युवा निवेशकों’ शेयर बाज़ार की ‘महागिरावट’ युवा पीढ़ी के शेयर मार्केट में लगाए अरबों रुपये को निगल गयी है। इसके पीछे भ्रामक एप और शेयर की ख़रीद-फ़रोख़्त करनेवाले एक बड़े चालाक तंत्र का खेल खेला जा रहा है।

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ऐसे ‘स्टॉक माफ़िया’ लोग ख़रीदने पर भी कमाते हैं और बेचने पर भी, इन्हें निवेशकों के पैसे डूबने से कोई मतलब नहीं। इन जैसे शातिर लोगों से शेयर बाज़ार में नये निवेशकों के रूप में जुड़ी युवा पीढ़ी की निवेशित पूंजी को बचाना शेयर मार्केट से जुड़े सरकारी निगरानी तंत्र का काम होता है। यदि ऐसा करने में ये सरकारी तंत्र विफल है तो ऐसे निष्क्रिय और नाकाम तंत्र पर करोड़ों रुपए ख़र्च करने का क्या फ़ायदा, उसे तत्काल भंग कर देना चाहिए।

इस महागिरावट का असर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र पर पड़ेगा। युवा पीढ़ी का ये नुक़सान ईएमआई पर लिये गये घरों और सामानों पर भी पड़ेगा और भुगतान न कर पाने की अवस्था में लोन देनावाले बैंक और फ़ाइनेंस कंपनियाँ भी इस गिरावट की चपेट में आ जाएंगी। सरकार तुरंत कुंभकर्णी नींद से जागे और 6 महीने से गिर रहे बाज़ार को बचाने के उपाय ढूंढे नहीं तो ये मान लिया जाएगा कि सरकार को बाज़ार चला रहा है, और सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है।

भाजपा को क्या बोले अखिलेश यादव

भाजपा नागरिकों को ‘ग्राहक’ समझकर उनका उत्पीड़न करना बंद कर दे व युवा और आम जनता के धन और निवेश का शोषण करनेवालों को दंडित करे। सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से भाग नहीं सकती, युवा पीढ़ी अपनी एक-एक पाई का हिसाब सरकार से लेकर रहेगी। युवाओं से आग्रह है कि अपनी मेहनत की कमाई को बहुत सोच-समझकर ही कहीं लगाएं और बहलाने-फुसलाने और लुभानेवालों के जुमलों से दूर रहें।

Tags:    

Similar News