बीजेपी MLA के बाद MP ने खोला मोर्चा, कहा- जेटली को कुछ पता नहीं

Update: 2016-03-22 13:14 GMT

Full View

कुशीनगर: बीजेपी आलाकमान ने अपने नेताओं को जुबान पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश तो दिया है, लेकिन नेता अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार कुशीनगर के बीजेपी सांसद राजेश पाण्डेय ने अपनी ही पार्टी के वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सनसनीखेज बयान देकर चौंका दिया है।

बता दें, कि इससे पहले आगरा के विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने भी अरुण जेटली पर एक्साईज ड्यूटी को लेकर मोर्चा खोला था।

क्या कहा बीजेपी सांसद राजेश पाण्डेय ने

-बीजेपी सांसद राजेश पाण्डेय एक्साईज ड्यूटी हटाने के मुद्दे पर पडरौना के स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ धरने पर बैठे बातचीत कर रहे थे।

-राजेश पाण्डेय ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली चुनाव तो लड़ते नहीं हैं।

-उन्हें क्या पता जनता की समस्याओं के बारे में, वो कुछ नहीं जानते हैं।

-इसलिए उन्हे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।

-उन्होंने कहा कि एक्साईज ड्यूटी हटाने के लिए कई सांसदों ने जेटली जी से आग्रह किया है।

-लेकिन जेटली जी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें...

BJP MLA का जेटली के खिलाफ मोर्चा, कहा-वित्त मंत्री हटाओ, देश बचाओ

क्या कहा था विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने

-वित्त मंत्री अरुण जेटली तो वकील हैं..खुद पतली गली से आए हैं..इन्होंने सिर्फ फीस ही ली है..।

-बीजेपी व्यापारियों की पार्टी है।

-विधायक ने एलान किया था कि दिल्ली जाकर वे खुद ही पीएम मोदी से वित्त मंत्री को हटाने की मांग करेंगे।

-वित्त मंत्री हटाओ, देश बचाओ।

Tags:    

Similar News