अगरतला : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है। यहां रूझानों में बीजेपी को 40 सीटों पर बढ़त मिल रही है। यहां बहुमत का आंकड़ा 31 है। यदि यह रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की वो प्रतिज्ञा पूरी हो जाएगी, जो कि उन्होंने दशहरे के मौके पर अपने संघ के गुरूओं के सामने ली थी।
साल 2017 में अमित शाह ने संघ के बुजुर्ग नेताओं और अपने गुरूओं से कहा था कि वो त्रिपुरा जीतकर अपने गुरूजनों को दक्षिणा देंगे। और अगर आज बीजेपी त्रिपुरा जीतती है तो उनकी दक्षिणा पूरी हो जाएगी।
ये भी देखें : Tripura Election Result LIVE: रुझानों में BJP 40 सीटों पर आगे
आपको बता दें, शाह ने पार्टी महासचिवों की बैठक में कहा था कि त्रिपुरा छोटा राज्य है लेकिन बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए है कि यह जीत न सिर्फ चुनावी जीत होगी, बल्कि यह वैचारिक जीत भी साबित होगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं ने राज्य में रैलियां कीं।
राज्य में 1998 से माणिक सरकार सीएम हैं। त्रिपुरा में 1993 से लेफ्ट फ्रंट की सरकार बनती आ रही है। राज्य को केरल के बाद लेफ्ट का बड़ा गढ़ माना जाता है।