#BY POLLS REACTIONS: भाजपा की हार से खुश विपक्ष, जमकर कस रहे तंज
गोरखपुर-फूलपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हार से ऐसा लगता है मानो प्रदेश में 'मोदी-लहर' खत्म होती जा रही है। बीजेपी की इस करारी हार से जहाँ सीएम योगी बेहद निराश हैं वही विपक्ष नेता इसको नए और अच्छे दौर की शुरुआत मान रहे हैं।
लखनऊ: गोरखपुर-फूलपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हार से ऐसा लगता है मानो प्रदेश में 'मोदी-लहर' खत्म होती जा रही है। बीजेपी की इस करारी हार से जहाँ सीएम योगी बेहद निराश हैं वही विपक्ष नेता इसको नए और अच्छे दौर की शुरुआत मान रहे हैं।
जानें विपक्ष की क्या है प्रतिक्रया:
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसको क्रांतिकारी और ऐतिहासिक नतीजा बताया है।
कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में भले ही कुछ हाथ न लगा हो, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी खुश है। उसकी वजह भाजपा की हार है। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आप को भगवान समझते रहे और लोगों से पैर छुआते रहे।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने आप को चंद्रगुप्त के बाद सबसे बड़ा मौर्य मानने लग गए थे। लेकिन ये दोनों समझ नहीं पाए कि जनता क्या चाहती है। उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक चुकी है।
ममता बेनर्जी ने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि ये भाजपा के अन्तक की शुरुआत है ।
�
कर्नाटका कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो इनके सामने सिर झुकाना येदियुरप्पा को बंद कर देना चाहिए। जो इंसान अपने गढ़ में नहीं जीत सका वो इसके काबिल नहीं ।
�
राहुल गाँधी लिखते हैं कि इस नतीजे के जरिये लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।