CBI अफसर बस्सी ने अपने तबादले को शीर्ष अदालत में दी चुनौती

Update:2018-10-30 15:29 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित घूस मामले की जांच कर रहे एजेंसी के अधिकारी ए.के. बस्सी ने अपना तबादला पोर्ट ब्लेयर करने के फैसले को मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी। बस्सी के वकील ने न्यायालय में याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ ने कहा, "हम देखेंगे।"

यह भी पढ़ें .....वर्मा और अस्थाना की कुर्सी बची, राव सिर्फ जांच तक: सीबीआई

अस्थाना के खिलाफ घूस के आरोपों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग करते हुए बस्सी ने अदालत से कहा कि वह मामले में जांच अधिकारी थे और सीबीआई में घमासान के बाद सरकार द्वारा उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने से पहले उन्होंने महत्वपूर्ण सामग्री इकट्ठी कर ली थी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News